बागेश्वर पुलिस का नशेड़ियों के विरुद्व लगातार अभियान जारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

थाना कपकोट पुलिस ने “ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म” के तहत अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 आरोपी किये गिरफ्तार

दल पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन इवनिगं स्टॉर्म” के तहत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे

 

 

 

अभियान के क्रम में शान्ति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमशः(01)-जगत सिंह पुत्र श्री करम सिंह, निवासी-बिलौना, थाना कोतवाली-बागेश्वर, जनपद-बागेश्वर उम्र-43 वर्ष को 40 अद्दे मैकडवल विह्स्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ (02) दीपक सिंह पुत्र श्री रमेश सिंह, निवासी- बमसेरा कपकोट, थाना- कपकोट उम्र 40 वर्ष,

 

 

जनपद-बागेश्वर को 50 पव्वे मैकडवल विह्स्की के साथ गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर उपरोक्त दोनों आपोपियों के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0 *FIR No- 53/2022 व मु0 FIR No- 54/2022 धारा 60आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

जनपद बागेश्वर पुलिस का नशे/नशेड़ियों के विरुद्व उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस टीम का विवरण

1. आरक्षी विरेन्द्र गैड़ा।
2.आरक्षी भूपेश फर्सवाण।
3.मोहन प्रकाश जोशी।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *