अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज में मनाया गया संविधान दिवस

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

आज दिनांक – 26/11/ 2022 को राजकीय महाविद्यालय गुरुनाबांज अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह द्वारा किया गया ।

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर प्राचार्य जी ने समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बबोधन में कहा कि- “संविधान ही नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा करता है ।” इसीलिए हमें जीवन भर अपने मौलिक कर्तव्यों और देश के कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए ।

 

 

 

 

 

 

एनएसएस प्रभारी जसवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारो, मौलिक कर्त्तव्यो , राष्ट्र की उन्नति में संविधान का महत्व आदि को विस्तारपूर्वक बताया । कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान को सर्वोपरि रखने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।

 

 

 

 

 

प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया तथा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *