अल्पकालिक विस्तारको और राष्ट्रपति अभिभाषण के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

पार्टी कार्यालय पातालदेवी मे हुई विधानसभा अल्मोड़ा के बूथ सशक्तिकरण अभियान अल्पकालिक विस्तारको व राष्ट्रपति अभिभाषण के संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन पातालदेवी में किया। कार्यकर्ताओं को प्रत्येक शक्ति केंद्र के संयोजक,शक्ति केंद्र में पढ़ने वाले बूथो में आगामी 15 मार्च से 20 मार्च के बीच प्रत्येक बूथ में पार्टी के निर्देश के अनुसार करणी कार्य करेंगे।

 

 

कार्यशाला में कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शिव सिंह बिष्ट ने सभी मंडलो के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की जानकारी ली आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुवे कहा कि बूथो में होने वाले सभी करणीय कार्य करने के लिये कहा।श्री बिष्ट कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ मे करना आवश्यक है। कार्यशाला के विधानसभा संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जी द्वारा पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा नकल विरोधी अध्यादेश बनाकर जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं में जो भी योग्य होगें उनका चयन होने से कोई रोक नही सकता।

 

 

उन्होंने कहा 10 करोड़ का अर्थ दण्ड व दस साल की सजा का प्रविधान किया है धामी जी को ऐसे कानून बनाये जाने पर उनका धन्यवाद दिया।श्री कैलाश शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना होगा उन्होंने कहा अल्मोड़ा विधानसभा में संगठन की दृष्टि से 31 शक्तिकेन्द्र है तथा 155 बूथ है ।मेरा बूथ सबसे मजबूत के उद्देश्य से काम करना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को जनता काम करना हर कार्यकर्ता करने के लिए तत्पर रहना चाहिए ।

 

 

जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा जी द्वारा कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सभी जिले के पदाधिकारी व मंडलों के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्षों शक्ति केंद्र के संयोजको को कार्यों का विभाजन किया जिम्मेदारी दी।कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी का काम करने का संकल्प लेना चाहिए। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा अट्ठारह- अट्ठारह घंटे काम कर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो हमें उनसे सीख लेनी चाहिए । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 15 मार्च को धन्यवाद धामी करके प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम करना है। शक्ति केंद्र के प्रभारी जिले के उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा विस्तार से चर्चा की जिले के महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट द्वारा बूथ में करने वाले करणी कार्य जिसमें प्रत्येक बूथ में 11 लोगों की समिति का गठन करना और आगामी 6 कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त करना,मन की बात का प्रमुख बनाना लाभार्थी प्रमुख बनाना,महिला प्रमुख बनाना युवा प्रमुख बनाना सोशल मीडिया प्रमुख बनाना, सामाजिक श्रेणी का प्रमुख बनाना प्रभाव प्रभावी मतदाता प्रमुख बनाना कार्यमुक्त कार्यक्रमों का प्रमुख बनाना साथ11 फरवरी को समर्पण दिवस 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जन्म दिवस 6 दिसंबर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का निर्माण दिवस 25 दिसंबर अटल जी का जन्म दिवस का कार्यक्रम प्रत्येक बूथ स्तर पर होना है।

 

सभी चारों मंडलों के अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ली बैठक में जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा,जिलामहामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, कैलाश गुरुरानी,बीना नयाल, जिला मंत्री महेश बिष्ट ,संजय डालोकोटी, देवाशीष नेगी,जिलाकोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, मीडिया प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, आई टी संयोजक गोविन्द मटेला, सह संयोजक निखिल टम्टा,सह मिडिया प्रभारी जगत तिवारी,डाटा प्रबन्धन सहसयोजक कुलदीप राजोरिया,ओ बी सी मोर्चा कुमाऊँ सहसंयोजक कैलाश गोस्वामी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लीला बोरा ,युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राजन जोशी,अनुसुचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विरेन्दर आर्या अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजा खान, सौरभ वर्मा ,युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चन्दन बहुगुणा,पप्पू वाणी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष,अर्जुन बिष्ट, मनोज बिष्ट प्रताप कनवाल,मनीष जोशी , रविन्दर खोलिया,जगदीश तिवारी ,अर्जुन लटवाल,रमा जोशी,दीक्षान्त पवार,जगत भटृ,दीपक कपूर ,मनोहर सिंह ,चन्दन रावत,कृष्ण बहादुर,मुदस्सर,इन्दर डसीला,श्याम पान्डे,रमेश मेर,आशीष,कुमार ,शंकर कुमैया,नरेन्द्र सिहं ,कमल भटृ,शंकर लटवाल,बिकरम भोज,बालम सिहं ,राजेन्द्र लटवाल आशीष गुरुरानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *