पॉलिथीन के इस्तेमाल और अतिक्रमण पर सख्त हुये कमिश्नर

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने बाजार में हो रहे पॉलिथीन के इस्तेमाल और लगातार सड़क घेरकर दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर करते हुए
नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट को अतिक्रमण चिन्हित कर कार्रवाई करने और पॉलिथीन के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कालाढूंगी रोड पर हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट में भी कमिश्नर ने छापा मारा जहां आरा मशीन में लकड़ी के स्टॉक और बिजली खपत में संदिग्धता पाए जाने पर विद्युत विभाग
और वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जांच कराई। साथ ही खाम की जमीन पर बनी दुकानों में बिना परमिशन के दो मंजिला बनाए जाने पर कई दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए, कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने बाजार में टैक्स चोरी कर लाए जा रहे गुटके और सिगरेट पर भी जीएसटी के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को भी शहर की व्यवस्थाओं को देखना चाहिए।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें