यहाँ कर दी हद नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म
सहसपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके चलते थाना पुलिस ने पीड़ित के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एस ओ सहसपुर नरेश राठौड़ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों को तहरीर पर गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। बताया कि पीड़ित के परिजनों ने तहरीर और पूछताछ में यह बात सामने आई कि गांव के तीन युवकों नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और सुखी नदी में उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया और फरार हो गए।