सीएम पोर्टल से होगा समाधान – मुख्यमंत्री
सीएम पोर्टल से होगा समाधान – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सन्दर्भो का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण एवं समयबद्ध निष्पादन प्रणाली का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित संदर्भ पत्रों को मुख्यमंत्री लेटर मॉनिटरिंग पैकेज के माध्यम से पंजीकृत कर मुख्यमंत्री कार्यालय में भौतिक रूप से संबंधित विभागों को भेजा जाता था ।
लेकिन अब मुख्यमंत्री संदर्भ-पत्रों को सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ इटिग्रेड किया गया है ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंपावत निवासी मुकेश राम की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनसे फोन पर बात की मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी चंपावत को उनकी समस्या भेजी जा चुकी है जिसका उचित समाधान किया जाएगा।