होली के त्योहार पर सीएम धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर दी शुभकमानाएं, लोगों से की ये खास अपील

देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी होली के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात कर होली की बधाई देने पहुंचे । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी राजभवन में मौजूद थे ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज होली के पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा है कि होली समरसता का पर्व है और सभी भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाए और प्रदेश खुशहाल हो यही उनकी कामना है ।
उमंग और आपसी सौहार्द्र का पर्व है होली – सीएम धामी
देवभूमि में रंगों का पर्व होली बहुत खुशी से मनाई जा रही है। राज्य के कुमाऊं की बैठकी और खड़ी होली देश-दुनियाभर में जानी जाती है। राज्यपाल और सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के लोगों से उमंग और आपसी सौहार्द्र के पर्व को आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाने की सभी से दरखास्त की।
इस त्योहार में रंग देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में बैठकी होली के बाद खड़ी होली के साथ ही चारो तरफ गुलाल के बीच ढोल-मंजीरे की थाप सुनाई दे रही है। बीजेपी हेडक्वाटर और राजभवन में आज होली मिलन प्रोग्राम चल रहा है। इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और पकवान खिलाकर बधाई दे रहे हैं।
सीएम धामी ने लोगों से की ये खास अपील
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उमंग व आपसी सौहार्द्र के त्योहार को आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ मनाने की सभी से अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति आपसी भाईचारे का संदेश देती है। सीएम धामी ने होली पर उत्तराखंड के लोगों की सुख शांति एवं समृद्धि के साथ खुशहाल जीवन की भी कामना की।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें