मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55 पुलों का वर्चुअल किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हेस्को और आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्रों में बनाए गए 55 पुलों का वर्चुअल लोकार्पण किया___
पर्वतीय क्षेत्रों में इन पुलों के बन जाने से करीब 232 गांव के लोगों को रोजाना स्कूल बाजार और अन्य किसी काम से गांव से बाहर जाने के लिए उफनती नदियों को पार करने से निजात मिलेगी दर्शन उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में परिवर्तित क्षेत्रों में कई गांव ऐसे हैं जिनमें गांव के लोग रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदियों को पार करके अपने कामकाज निपटाते हैं___
गांव के लोगों के लिए यह चुनौतियां बरसात के दिनों में और भी ज्यादा खतरनाक बन जाती है लेकिन हेस्को और ICICI फाउंडेशन के सहयोग से इन पर्वतीय क्षेत्रों में 55 पुलों का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया___
इस मौके पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुज अग्रवाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती है जिसमें छोटे छोटे बच्चे उफनती नदियों को पार करते हैं और जहां पर्यावरण की दृष्टि से बड़े निर्माण करना भी संभव नहीं है ऐसे में आईसीआईसीआई फाउंडेशन और हेसको ने मिलकर परवर्ती क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए कुछ पुलों का निर्माण किया है
जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आम लोगों को सौंप दिया उन्होंने कहा कि फाउंडेशन को पूरी उम्मीद है कि इन पुलों के निर्माण से स्थानीय लोगों का जीवन जरूर आसान होगा_____