26 करोड़ की लागत से तैयार एफडीए भवन का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज देहरादून स्थित एफडीए बिल्डिंग में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के कार्यालय एवं राज्य विश्लेषणशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।
26 करोड़ की लागत से तैयार इस भवन से प्रदेश को काफी फायदा देखने को मिल सकता है इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खाद एवं ड्रग विभाग को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है
जिससे गुणवत्ता युक्त दवाएं और खाने-पीने की चीजें लोगों को मिल सकेंगी, उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी को लेकर भी लोक सेवा आयोग को भेजे गए अध्याचन पर जल्द से जल्द कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं जिससे कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे विभाग की परेशानियों का निवारण भी हो सकेगा ।