देहरादून,उत्तराखंड में बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन की शादी कई रसूखदार और नेता शामिल। मीडिया की थी नो एंट्री

ख़बर शेयर करें -

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन की शादी देहरादून में हो रही है। देहरादून के कैनाल रोड स्तिथ एक वेडिंग फार्म में बीते कुछ दिनों से शादी की तैयारी चल रही थी। ये सारी तैयारी बेहद गुपचुप तरीके से की गई।

 

 

 

 

आनन्द मोहन का घर देहरादून के क्रॉस रोड पर है हांलाकि यहाँ इस पूरे आयोजन ओ दौरान किसी तरह की हलचल नही रही। माना जा रहा है आंनद मोहन ने अपने करीबियों को शहर के ही अलग अलग होटलों में ठहराया है। राजधानी के बेहद पॉश इलाके के इस वेडिंग फार्म में
300 से अधिक मेहमान शादी में मौजूद नजर आए।

 

यह भी पढ़ें 👉  लैंड जिहाद को लेकर सख्त हुए सीएम धामी,कहा- अवैध धर्मस्थल या धार्मिक संरचनाओं पर चलेगा बुलडोजर

 

 

बताया जा रहा है शादी में
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल
भगत सिंह कोश्यारी के साथ ही उत्तराखंड के
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा बिहार के कई रसूखदार इस शादी में शामिल हुए। शादी में मीडिया की एंट्री पूरी तरह बैन थी। किसी भी मीडिया कर्मी को मुख्य द्वार तक नही पहुंचने दिया गया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments