चौबटिया की ऑफिसर आवासीय कॉलोनी में लगी भीषण आग 10 घंटे में पाया काबू

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्टर गोविन्द रावत

स्थान – रानीखेत

 

 

 

रानीखेत – अल्मोड़ा जिले के रानीखेत चौबटिया आर्मी कैंपस स्थित ऑफिसर आवासीय कॉलोनी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन और कोतवाली रानीखेत पुलिस टीम टेंडर सहित मौके पर पहुंची। जवानों ने फायर उपकरणों से भीषण आग को बुझाने का कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  uttrakhand: 01 अप्रैल से बिजली और पानी के दामों में 12 फीसदी तक की जाएगी बढोत्तरी

 

 

 

 

 

 

 

 

लेकिन आग इतनी भीषण थी फायर स्टेशन अल्मोड़ा स्टेशन अल्मोड़ा से भी फायर टेंडर को बुलाना पड़ा।आग बुझाने में आर्मी अघिकारियों वह जवानों की मदद ली गई।इसके बावजूद विकराल रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतों पेश आई।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सचिवालय में प्रवेश करने वाली युवती फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ गिरफ्तार,पुरुष साथी को भी हिरासत में लिया

 

 

 

 

 

लेकिन फायर स्टेशन रानीखेत, अल्मोड़ा, कोतवाली रानीखेत तथा आर्मी के जवानों ने हार नहीं मानी।10घंटो की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।आग में हालांकि जन हानि नई हुई। लेकिन भीषण आग से भारी नुक़सान होने की संभावना है। शाॅर्ट सार्किट से आग लगने का अंदेशा है।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments