चारधाम यात्रा 2023- खराब मौसम के चलते आज चौथे दिन गौमुख यात्रा पर लगाई रोक
अगले चार दिन तक मौसम विभाग ने उच्च हिमालय क्षेत्रों बारिश और बर्फबारी की आशंका जताते हुए गौमुख यात्रा पर रोक लगा दी है । गंगोत्री नेशनल पार्क में अगले चार दिनों तक गोमुख तपोवन ट्रैक रुट समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र के ट्रैक रूटों पर ट्रैकिंग और पर्वतारोहण प्रतिबंधित रहेगा। पार्क प्रशासन ने डीजीआई की ओर से जारी हिमस्खलन के अलर्ट के बाद यह निर्णय लिया है।
ऊंचाई से अधिक वाले क्षेत्र में हिमस्खलन की चेतावनी जारी
उच्च हिमालय क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ रहा है। इसी के मध्येनजर चंडीगढ़ स्थित डीजीआरई (डिफेंस जियोइन्फॉर्मेटिक्स रिसर्च इस्टेबलिशमेंट) ने उत्तरकाशी सहित पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व चमोली जनपदों में 3 हजार मीटर की ऊंचाई से अधिक वाले क्षेत्र में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
एक दिन में सिर्फ 150 लोग गौमुख ट्रेक पर जाने की अनुमति
गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने इस चेतावनी पर पार्क क्षेत्र में 3 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई वाले सभी ट्रैक रुट गोमुख तपोवन, केदारताल, कालिंदीखाल आदि के साथ पार्क क्षेत्र में स्थित चोटियों पर पर्वतारोहण पर चार दिनों तक तक रोक लगा दी है। एक दिन में सिर्फ 150 लोग गौमुख ट्रेक पर जाने की अनुमति मौसम खराब होने के चलते चार दिनों के लिए रोक लगा दी ।