Champawat News:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर आईएसबीटी का किया शिलान्यास, टनल में फसे श्रमिकों के परिजनों से की मुलाकात

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपनी विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के टनकपुर में पहुंचे। मुख्यमंत्री सुबह करीब 9:45 बजे हेलीकॉप्टर से टनकपुर स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचे।

🔹आईएसबीटी का शिलान्यास किया

वहां कार से कार्यक्रम स्थल रोडवेज डिपो टनकपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पुराने मंडलीय कार्यालय वाली भूमि पर बनाए जा रहे आईएसबीटी का सुबह 11 बजे भूमि पूजन किया। साथ ही आईएसबीटी का शिलान्यास भी किया।

🔹टनल में फंसे श्रमिक पुष्कर के घर भी गए

इसके बाद मुख्यमंत्री धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे छीनीगोठ निवासी पुष्कर सिंह ऐरी के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने पुष्कर के परिजनों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्हें श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए केंद्रीय एजेंसियों एवं प्रदेश प्रशासन द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा कि हम सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष धौलछीना ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

🔹55.90 करोड़ से हो रहा निर्माण –

टनकपुर में रोडवेज के छह दशक पुराने मंडलीय कार्यालय वाली भूमि पर बनाए जा रहे आईएसबीटी का आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इससे परिवहन सेवाओं में सुधार के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सीएम ने गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके सांसद अजय टम्टा, परिवहन सचिव अरविंद हयांकी आदि मौजूद थे। सीएम इससे पूर्व 15 जनवरी को इस क्षेत्र का निरीक्षण कर चुके हैं। रोडवेज कार्यशाला, जीएम कार्यालय के अलावा जल निगम की कुल 45 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 55.90 करोड़ रुपये से इस परियोजना का निर्माण कार्यदायी एजेंसी सीएनडीएस को फरवरी 2025 तक पूरा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *