टैक्स वसूलने वाले अधिकारी के पास ही निकली करोड़ो की नगदी व संपत्ति

ख़बर शेयर करें -

 

 

CBI की छापेमारी में टैक्स ऑफिसर के घर मिली अकूत संपत्ति, आय से अधिक कमाई के मामले में दर्ज किया मुकदमा टैक्स अधिकारी ने कितनी संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है इसकी जानकारी जुटाने के लिए सीबीआई ने आज गुजरात और राजस्थान में कई जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया।

 

 

 

 

 

सरकारी अधिकारियों के यहां कमाई से अधिक संपत्ति मिलने का मामला एक के बाद एक आ रहा है। ताजा मामला गुजरात के गांधीधाम का है। यहां सेंट्रल गुड एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) के सहायक आयुक्त महेश चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने मुकाबला दर्ज कराया है। सीबीआई की ओर से उनके घर छापेमारी में करीब 42 लाख रुपये कैश जब्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दो हज़ार के नोटों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा खुलासा

 

 

 

3 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर सहायक आयुक्त, सीजीएसटी, गांधीधाम और उनकी पत्नी के खिलाफ 8 फरवरी को मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक, सहायक आयुक्त महेश चौधरी ने साल 2017 से 2021 के दौरान अपने नाम और परिवार के सदस्यों के नाम पर भारी मात्रा में नकदी, बैंक बैलेंस, चल और अचल संपत्तियों को अर्जित किया। सीबीआई के अनुसार, करीब 3,71,12,499 रुपये की संपत्ति गलत तरीके से इकट्ठा की गई। यह कर ​अधिकारी की वास्तविक आय से काफी अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  अयोध्या में तेज बारिश के चलते बिजली गिरने से एक युवक की मौत

 

 

गुजरात और राजस्थान में कई जगह छापे
टैक्स अधिकारी ने कितनी संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है इसकी जानकारी जुटाने के लिए सीबीआई ने आज गुजरात और राजस्थान में कई जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। टैक्स अधिकारी के घर से करीब 42 लाख कैश, विदेशी मुद्राएं, आभूषण, कीमती घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments