अमृतकाल का बजट हर वर्ग के लिए अहम हैः सांसद टम्टा

ख़बर शेयर करें -

अमृतकाल का बजट हर वर्ग के लिए अहम हैः सांसद टम्टा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के लोक सभा सांसद अजय टम्टा ने कहा है कि अमृतकाल में संसद में पारित बजट समाज में सबको ध्यान में रख कर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

 

 

 

 

 

 

सांसद ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता मिलना देश के लिए गौरव का विषय है। इसके तहत देश के अलग अलग प्रांतों में अंतरराष्ट्रीय बैठकें होने जा रही हैं। सांसद टम्टा मंगलवार को नंदा देवी मंदिर परिसर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सांसद ने कहा कि 2022-23 के बजट में कई खूबियां हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास को ओर गति मिलेगी। कहा कि शप्तऋषि के रूप में समावेशी विकास को लेकर पहल जारी है। देश की क्षमताओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Bageshwar News: एक तो महंगाई की मार, ऊपर से सिलिंडर में से रसोई गैस चोरी

 

 

 

 

 

 

हरित विकास को लेकर भी बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। युवाओं के भविष्य के लिए कई योनजाएं स्वीकृत हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था पिछले 9 साल में खासी वृद्धि हुई है। 10 वीं के स्थान पर पांचवी स्तर पर आ गई है। इसका श्रेय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कोरोना काल वैक्सीन सुरक्षा कवच देने का उल्लेखनीय कार्य किया गया है। देश में शौचालय सहित कई कदम उठाए गए हैं। सांसद ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता लाभ देश वासियों को मिलेगा। अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश को नई पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक वंशीधर भगत और उनके पुत्र विकास भगत का माल्यार्पण कर किया स्वागत,कमलुवागाजा कालाढूंगी माडल कालोनी की सभी सड़कों पर हुआ डामरीकरण

 

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments