जोशीमठ मलारी में टूटा, ग्लेशियर मची अफरातफरी देखिये लाइव

भारत चीन सीमा पर चमोली में आया एवलॉन्च
हिमालयी क्षेत्र चमोली जिले में एवलॉन्च की घटनाएं होती रहती हैं. आज भी यहां जोशीमठ से आगे हिमस्खलन की घटना हुई है. मलारी गांव के पास का जो वीडियो सामने आया है उसमें ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समाता हुआ दिख रहा है. ये नाला भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर के सडक पर है.
फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं.इस क्षेत्र में एवलॉन्च की यह कोई पहली घटना नहीं है. लेकिन गांव के पास पहली बार यह एवलॉन्च आया है. चमोली में मौसम सर्द बना हुआ है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में हिम्पात हो रहा है, वहीं निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश जारी है. चमोली में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, दिवालीखाल मंडल क्षेत्र में बर्फवारी शुरू हो गई है.