Breking पाकिस्तान तस्कर ड्रोन,से पहुंचा रहा था हेरोइन बीएसएफ ने किया नाकाम

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

तरनतारन में तीन बार घुसे पाकिस्तान ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर एक को गिराया, तीन किलो हेरोइन बरामद

 

 

पाकिस्तान में बैठे तस्कर और शरारती तत्व लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं लेकिन सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार उनकी हरकतों का जवाब दे रहे हैं।

 

 

 

 

भारत-पाकिस्तान सीमा पर शनिवार रात तीन बार ड्रोन मूवमेंट देखने को मिली जिस पर जवानों ने फायरिंग की। अब सर्च के दौरान जवानों ने गिरे ड्रोन को ढूंढा है।

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, भारत-पाक सरहद पर तरनतारन के अंतर्गत आते अमरकोट की बीओपी कालिया में शनिवार रात 11 बजे ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। सरहद पर 103 बटालियन के जवान तैनात थे। आवाज सुनते ही उन्होंने फायर शुरू किया जिसके बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। एरिया में सर्च चलाया गया, जिसके बाद जवानों ने खेतों में गिरे ड्रोन को ढूंढ लिया। ड्रोन के साथ तीन पैकेट बंधी हुई हेरोइन मिली है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

 

 

खेमकरण और गजल में आई ड्रोन की आवाज
इसी तरह खेमकरण के अंतर्गत आती बीओपी केके में रात ढाई बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बटालियन 101 के जवान उस समय तैनात थे। वहीं रात 3 बजे फिर बीओपी गजल में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू की और कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।

 

 

 

 

 

तीनों चौकियों पर ड्रोन की आवाज आने के बाद और जवानों की कार्रवाई के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इसकी सूचना पंजाब पुलिस को भी दे दी गई है। पंजाब पुलिस सीमा सुरक्षा बल के जवानों को अभी तक दो एरिया में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

 

 

 

ममदोट: बीएसएफ ने नौ गोलियां दाग खदेड़ा पाक ड्रोन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा के ऊपर मंडरा रहे ड्रोन पर नौ गोलियां दागीं, जो बचकर पाकिस्तान की तरफ चला गया। इसके बाद बीएसएफ व पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया लेकिन खेतों में से सर्च टीम को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। इन दिनों धुंध बहुत पड़ रही है, इसी की आड़ में पाक तस्कर ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में हेरोइन व हथियार पहुंचाने में जुटे हैं।

 

 

 

 

खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ की बीओपी जोगिंदर के नजदीक गश्त कर रहे जवानों को भारतीय सीमा के ऊपर पाक ड्रोन की हलचल दिखाई दी। बीएसएफ बटालियन-182 के जवानों ने उस पर नौ गोलियां दागी, जो बचता हुआ पाक में घुस गया। यह घटना रात 10 बजे घटी है। ड्रोन क्या फेंककर गया इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। पुलिस व बीएसएफ ने खेतों में सर्च अभियान चलाया है। थाना लक्खोके बहराम के प्रभारी बच्चन सिंह ने कहा कि उनकी टीम ने खेतों में चेकिंग की है लेकिन उन्हें कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *