Breking यहाँ सहायक अध्यापक आयी ठगों के चंगुल में फिर हुआ ये
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव निवासी एक जयकुमार नामक सहायक अध्यापक से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर आने के बहाने 24 हज़ार रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया गया
शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक उसके पास एक तथाकथित निर्वाचन कार्यालय से फोन आया और अपने विभागीय कार्य क्षेत्र की प्रगति संबंधित जानकारी चाही गई जिसका विवरण शिकायतकर्ता के पास नदारद बताया गया
तो फोन करने वाले शख्स ने उसे एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके ऑनलाइन जानकारी मुहैया कराने की बात कही और मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद फोन करने वाले शख्स ने 0TP पासवर्ड मांग लिया
जहां सहायक अध्यापक बतौर शिकायतकर्ता ने फोन करने वाले शख्स के झांसे में आकर उसे 0TP मुहैया करा दिया और कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से 24 हज़ार रुपए धनराशि कटौती का उसे मैसेज प्राप्त हो गया फोन करने वाले शख्स को दोबारा संपर्क करने पर उसका फोन बंद आने लगा वही मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है !