ब्रेकिंग,उत्तराखंड,बागेश्वर गिरीछीना सोमेश्वर मार्ग पर हुआ हादसा
ब्रेकिंग,उत्तराखंड,बागेश्वर गिरीछीना सोमेश्वर अल्मोड़ा स्टेट हाइवे थुड़ाई के पास एक निजी एसयूवी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से 100 मीटर गोमती नदी के किनारे गिरी हादसा देर रात्रि का बताया जा रहा है।
वहीं कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने जानकारी दी वाहन रानीखेत अल्मोड़ा से दवाइयां लेकर बागेश्वर लौट रहा था शहर से 2km पहले एसयूवी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
गाड़ी में 3 लोग सवार थे ड्राइवर हायर सेंटर रैफर अन्य दो लोगों का जिला अस्पताल में ईलाज़ जारी। रेस्क्यू अभियान में कोतवाली व फ़ायर टीम शामिल रही।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया