Breking अवैध कटान पर फारेस्ट गार्ड को किया निलंबित

0
ख़बर शेयर करें -

 

डीएफओ ने अवैध खैर कटान पर फारेस्ट गार्ड को किया निलंबित,साथ ही वन दरोगा पर कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र

 

 

 

 

 

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ ने अवैध खैर कटान पर वन रक्षक को निलंबित करने के साथ ही वन दरोगा को निलंबित एवम उसके ऊपर प्रशासनिक कार्रवाई हेतु कंजर्वेटर वेस्टर्न सर्किल को प्रकरण संदर्भ किया गया है.

 

 

 

 

आपको बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुरा में 13 खैर के पेड़ों के अवैध कटान में डीएफओ ने एक फारेस्ट गार्ड को निलंबित करने की कार्रवाई की है,मामले में एक वन दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है,साथ ही वन निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पांच लाख 80 हजार रूपये का जुर्माना भी वन निगम पर लगाया है,

 

 

 

 

 

 

 

वहीं जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ पीसी आर्या ने बताया कि रामनगर तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुर क्षेत्र में निगम की लॉट चल रही थी,लॉट के अंतर्गत ही वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध खैर के पेड़ काटे गए थे,जिसमे वन रक्षक और वन दरोगा की भूमिका संदिग्ध पाई गयी,जिस पर हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए वन रक्षक को ससपेंड कर दिया गया है,

 

 

 

 

 

 

 

उसके साथ ही उन्होंने कहाँ कि वन दरोगा को हटाने को लेकर उच्चाधिकारियों
को सूचना दे दी गयी है.वहीं डीएफओ ने बताया कि मामले में वन निगम की बड़ी लापरवाही भी सामने आयी है| जिसे देखते हुए वन निगम पर पांच लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *