Breking–राज्यस्थापन पर यहाँ के विधायक ने भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली
उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने जन समर्थन रैली का आयोजन किया।
रैली नारसन बॉर्डर से शुरू की गई जो हाईवे से दर्जनों गांव में होती हुई लंढौरा में जनसभा स्थल पर पहुंची।
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि यह रैली भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ निकाली गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निर्दलीय विपक्ष है ।
आज विधायक उमेश कुमार के द्वारा निकाली गई रैली और उसके बाद जनसभा को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर जनता ने उनको मौका दिया तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने हमेंशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनके विधानसभा में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। आज जनसभा में भारी जन सैलाब उमडा है। जनसभा में आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया।