ब्रेकिंग न्यूज़ सरेंडर करने की फिराक में 50 हजार का इनामी धारीवाल पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले में आरोपी है

हरिद्वार :— सरेंडर करने की फिराक में 50 हजार का इनामी धारीवाल, जिला कोर्ट में दिया प्रार्थनापत्र।पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले में नाम सामने आने पर संजय धारीवाल भूमिगत हो गया था। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
हरिद्वार में पटवारी और एई-जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार 50 हजार के इनामी भाजपा के मंगलौर मंडल का पूर्व अध्यक्ष संजय धारीवाल अब सरेंडर करने की फिराक में है। उसने जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अपने अधिवक्ता को प्रार्थनापत्र दिया है। इसकी भनक लगने ही एसआईटी सक्रिय हो गई है
पुलिस और एसआईटी उसकी तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दे रही है। सीआरपीसी की धारा 82 की कार्रवाई करते हुए घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई जा चुकी है