ब्रेकिंग न्यूज़-अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सैर करने के लिए करना होगा नवम्बर तक इंतज़ार
हरिद्वार :- राजाजी टाइगर रिजर्व के दरवाजों पर पांच माह के लिए ताले लग गए हैं।
अब नवंबर में सैलानी जंगल सफारी कर सकेंगे। वहीं, पिछले साल के मुकाबले चीला रेंज में दो गुना पर्यटक जंगली जानवरों के दीदार के लिए पहुंचे हैं।
सरकार की ओर से 15 नवंबर से सैलानियों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट खोल दिए जाते हैं।
इसमें जंगली जानवरों के लिए प्रसिद्ध चीला रेंज में भी पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जाती है, लेकिन बरसात के सीजन में सभी गेेटों को बंद कर दिया गया है
इस बार पिछले साल के सापेक्ष करीब दो गुना सैलानियों ने जंगल सफारी का आनंद उठाया।
पिछले साल 12854 सैलानियों ने जंगल सफारी की थी, जबकि इस साल 21664 पर्यटक जंगल सफारी के लिए चीला पहुंचे।
इससे इस बार चीला रेंज प्रशासन के राजस्व में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है।