Breaking News:लाला बाजार स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप
आज लाल बाजार स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें स्थानीय लोगों को द्वारा आज को कंट्रोल में कर लिया गया एवं इसमें अनूप साह चोटिल भी हो गए और उनके हाथ में 10 टांके लगे आग में काबू पाने वाले मै अमित साह मोनू मनोज सनवाल अर्जुन बिष्ट सी.पी.वर्मा अनूप साह मंटू पालनी गिरीश धवन हर्षवर्धन तिवारी अमन नाजोंन आशीष गुरुरानी जगत भट्ट रहे