Breking –कुमाऊँ मंडल विकास निगम की कर्मचारी युवती ने फांसी लगककर की आत्महत्या
नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र चार खेत में युवती ने अपने घर के अंदर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन में युवती को अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया
जानकारी के अनुसार केएमवीएन में कार्यरत नगर के समीप चार खेत निवासी 34 वर्षीय युवती ने रविवार सुबह फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी परिजनों के अनुसार नेहा शनिवार को रात में खाना खाकर कमरे में सो गई थी।
सुबह जब परिजन युवती के कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली आननफानन में परिजनों ने युवती को फंदे से उतारकर नैनीताल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया
नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।