Breking यहाँ वाहन गिरा खाई में हादसे में 5 लोगों की मौत 5 गम्भीर घायल

ख़बर शेयर करें -

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला के योल की रसेहड़ पंचायत के दुर्गम गांव उथड़ा में एक कैंटर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना में कैंटर सवार दस लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई है,

 

 

 

 

 

जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो महिलाएं, एक छोटी बच्ची और दो पुरुष शामिल हैं. घटना में पति पत्नी औऱ बेटी की जान चली गई है. घायलों में 4 पुरुष और एक छोटी बच्ची बताई जा रही है. ये सभी लोग योल के ही तंगरोटी के रहने वाले बताए जा रहे हैं,

 

 

 

 

जो कि उथड़ा गांव में पड़ने वाली अपनी पैतृक जमीन में पक चुकी गेहूं की फसल को एकत्र करने के लिए निकले थे. दोपहर बाद जब कैंटर में गेंहू की फसल को बटोरकर वापस लौट रहे थे तो लिंक रोड में कैंची मोड़ पर टर्न लेते वक्त ये हादसा हो गया. घटना के दौरान कैंटर सड़क से करीब ढाई सौ फीट की गहरी खाई में लुढ़क गया, जहां मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि पांच बुरी तरह से घायल हो गए.

 

 

 

 

घटना के वक्त मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन योल में दी, जहां से तुरंत प्रभाव से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राकेश चौधरी ने बताया कि जिस गांव में ये हादसा पेश आया है

 

 

 

 

 

उस गांव में महज एक दिन पहले बेहद खुशी का माहौल था, मगर महज एक दिन के बाद समूचा गांव इसलिये गम के सागर में डूब गया है, क्योंकि एक ही परिवार के सदस्यों ने इस हादसे में जान गंवा दी है.रसेहड़ पंचायत के प्रधान आशीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से जैसे ही इस बाबत सूचना दी गई वो तुरंत मौके के लिये रवाना हुए तो यहां आकर देखा तो नजारा बेहद विभत्स था. उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिये स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया.

 

 

 

 

 

स्थानीय प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राहत प्रदान कर दी है.कैंटर में चालक और बच्चों समेत कुल 10 लोग सवार थे. मृतकों में सीता देवी (39) पत्नी सुनील कांत, सुनील कांत (43) पुत्र बलदेव, कृष्णा (7) पुत्री सुनील कांत, मिलाप चंद (चालक) पुत्र अशोक कुमार और आरती देवी (45) पत्नी कुशल कुमार शामिल हैं.वहीं, प्रिया (7) पुत्री लक्ष्मण, अंशु (7) पुत्र सुनील कांत, अभिनव (17) पुत्र सुनील, साक्षी (17) पुत्री गुलशन और अनिल कांत (40) पुत्र बलदेव सिंह घायल हुए हैं.सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख प्रकट किया है.

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार दुर्घटना प्रभावित लोगों के साथ है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की और कहा कि स्थानीय अस्पताल प्रशासन को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं.

Sorese by social  media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *