Breking khaber पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार केएस पंवार की पत्नी रामेश्वरी कुंवर सिंह पवार पर कंपनी में मनी लांड्रिंग का आरोप

0
ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार केएस पंवार की पत्नी रामेश्वरी कुंवर सिंह पवार की कंपनी में अनियमितता की शिकायत मिली है. इस मामले में गृह विभाग की रिपोर्ट पर अब पुलिस मुख्यालय ने आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) से जांच कराने का फैसला किया है.

 

 

 

 

 

अपर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘उत्तराखंड सरकार की 30 सितंबर और 6 अक्टूबर की चिट्ठी के अनुसार सोशल म्यूचुअल बेनिफिट कंपनी लिमिटेड के गैरकानूनी वित्तीय गतिविधियों में शामिल होने और बड़े पैमाने पर काले धन को वैध किए जाने की जांच अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन आर्थिक अपराध शाखा से कराई जाएगाी और इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द शासन को सौंपी जाएगी.

 

 

 

 

 

 

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार लगातार इस मामले को उठा रहे थे.वह शासन से जांच कराने की मांग कर रहे थे. पहले से ही परीक्षा घोटालों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई सरकार अब इस नए खुलासे से घिरती नजर आ रही है. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 18 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है जिसको लेकर कांग्रेस वैसे ही हमलावर है. वहीं, अब उमेश कुमार ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है.उमेश कुमार ने दावा किया है कि आरोपियों के खिलाफ कमजोर धाराएं लगाई गई थीं

 

 

 

 

 

 

इसलिए वे धीरे-धीरे कर जमानत पर जेल से छूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ना एक दिन तो उन्हें छूटना ही था लेकिन अभी तक सरकार द्वारा सफेदपोशों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. विधायक उमेश कुमार ने कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से कोई फायदा नहीं है जबतक बड़े मगरमच्छ नहीं पकड़े जाएंगे. इस मामले में ऐसा ही चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग युवाओं का विश्वास जीतने के लिए निष्पक्ष परीक्षाएं कराएं ताकि जो लोग जमानत पर निकले है उनसे युवा अपने भविष्य को लेकर ना डरें.।।

 

 

 

 

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार रहे के एस पंवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । पुलिस मुख्यालय की ओर से जहा उन पर शिकंजा कसा जा रहा है तो वही इस पर राजनीति भी गरमा रही है।।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *