Breking अभी अभी नेशनल हाईवे पर एक और हादसा कार गिरी खाई में
बदरीनथ नेशनल हाईवे पर गूलर के पास हादसा गूलर पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार एक बच्चे समेत तीन लोग दुर्घटना में जख्मी
घायलों को पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा मुनी की रेती थाना क्षेत्र की घटना
*घायलों का नाम/पता* –
1) श्री अमित , आयु 32 वर्ष, पुत्र श्री रोहतास , निवासी अमर कॉलोनी , गोकुलपुरी,ईस्ट दिल्ली
2) श्री अम्बिका, आयु 33 वर्ष, पत्नी श्री अमित
3) दिव्यांश , आयु 03 वर्ष पुत्र श्री अमित