Bollywood News:हिमाचल के बेटे और ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम हंसराज रघुवंशी ने मंगेतर के साथ रचाई शादी

ख़बर शेयर करें -

मेरा भोला है भंडारी’ फेम हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में अपने प्यार कोमल सकलानी संग शादी रचाई।  मंडी के सरकाघाट में कपल ने हिमाचली रीति रिवाज से सात वचन लिए। हंसराज-कोमल की शादी की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं जो इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं।

🔹यह था दोनों का आउटफिट 

लुक की बात करें तो हंसराज व्हाइट शेरवानी में काफी जच रहे हैं। उन्होंने शेरवानी के साथ गोल्डन कलर की पगड़ी बांध रखी है जिसपर उन्होंने सेहरा बांध रखा है। वहीं उनकी दुल्हनिया लाल जोड़ में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :कार्मिकों की कमी से जूझ रहे नगर निकायों को अब मिली राहत,नवनियुक्त अधिशासी अधिकारियों नगर पंचायत को विभिन्न निकायों में दी गई तैनाती

🔹दोस्त संग की शादी 

एक इंटरव्यू में हंसराज रघुवंशी ने बताया था कि उनकी और कोमल की मुलाकात साल 2017 में हुई थी। कोमल उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट और इंस्पिरेशन देती हैं।हंसराज रघुवंशी की बीवी कोमल सकलानी एक यूट्यूबर और कंटेट क्रिएटर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति पर उठाई आवाज़,चार महत्वपूर्ण मुद्दों को किया उजागर

🔹बॉलीवुड में भी दे चुके है अपनी आवाज़ 

31 साल के हंसराज अपने गाने ‘मेरा भोला है भंडारी’ से मशहूर हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। हंसराज ने फिल्मों में डेब्यू सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से किया था। करण देओल के गाने ‘आधा भी ज्यादा’ को हंसराज ने ही गाया था।