भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा अल्मोड़ा नगर में आज महात्मा ज्योतिबा फुले का मनाया जन्म दिवस
अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा अल्मोड़ा नगर में आज महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय व जूनियर
हाईस्कूल गोपालधारा में छात्रों को फल वितरित किए गए इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने छात्रों को महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन से परिचित कराया तथा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया छात्रों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा की 18 वीं शताब्दी में ज्योतिबा फुले ने महिला शिक्षा के लिए 1848 में पहला महिला विद्यालय खोला तत्कालीन समय में महिला अध्यापक न मिलने के कारण जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सरस्वती बाई फुले को शिक्षित कर पहला महिला अध्यापक नियुक्त किया
जिसके बाद महिला शिक्षा में भारत में क्रांति आई कार्यक्रम के जिले के संयोजक दर्शन रावत ने छात्रों को बताया की ज्योतिबा फुले ने महिलाओं विधवाओं व किसानों के लिए समाज सुधार के अनेक कार्य किए
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला कार्यक्रम संयोजक दर्शन रावत नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी जिला मंत्री विनीत बिष्ट नगर महामंत्री संजय साह नगर उपाध्यक्ष सुनील जोशी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य आईटी जिला संयोजक गोविंद मटेला दीपक कपूर चंदन बहुगुणा कैलाश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।