अल्मोड़ा में भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती इस तरह मनाई

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज महान विचारक, शिक्षाविद, राष्ट्रभक्त जनसंघ के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा

सुमित्रानंदन पंत पार्क में स्वच्छता व वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता समाज सेवा के कार्यों में सदैव बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहा है

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी ने उनके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानने व *एक विधान एक निशान और एक प्रधान* के विचार पर चलते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 जुलाई से 16 जुलाई तक शहर के अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण व स्वच्छता के कार्यक्रम चलाए जाएंगे  और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत जिला मंत्री विनीत बिष्ट ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा बंसीलाल कक्कड़ राजीव गुरुरानी  नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी नगर महामंत्री सभासद मनोज जोशी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता देवाशीष नेगी कृष्ण बहादुर सिंह नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अर्जुन बिष्ट जिला बड़वानी सदस्य निर्मला जोशी नगर उपाध्यक्ष बीना नयाल मीना भैसोड़ा लता पांडे जिला आई टी संयोजक गोविंद मटेला मनीष जोशी नगर उपाध्यक्ष सुनील जोशी नगर मंत्री आशीष कुमार मुकुल कुमार दिशांत पवार रमेश लाल आशीष गुरुरानी निखिल टम्टा सहित अनेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *