उत्तराखंड में भाजपा चारधाम धर्मस्व संस्कृति प्रकोष्ठों का करेगी गठन
भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने अपने नए पदाधिकारियो का गठन कर दिया है उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सभी नए पदाधिकारियो के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार को लेकर सभी को निर्देशित किया गया है
जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने समय सीमा तय करते हुए कहा था कि आगामी 15 सितम्बर तक संगठन का पूर्ण विस्तार किया जाएगा जिसके तहत अब प्रकोष्ठों का गठन होना है जिस सम्बन्ध में प्रकोष्ठ प्रभारी पुष्कर काला का कहना है
हमारी पार्टी में वर्तमान में 15 प्रकोष्ठ है लेकिन संगठन की आवश्यकता को देखते हुए क्षेत्रीय आधार पर अन्य प्रकोष्ठों का गठन भी किया जा सकता है जिसके लिए वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर चारधाम , धर्मस्व , संस्कृति जैसे प्रकोष्ठों का गठन किया जा सकता है ।