Big News:- अब सहकारी बैंकों की 423 भर्तियां, होंगी रद्द इन जनपदों के डीसीबी बैंकों की सौपी जांच
देहरादून :- रद्द हो सकती है डीसीबी में की गई 423 भर्तियां, 3 जिलों में भर्ती में हुई गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट समिति ने शासन को सौंपी,
वर्ष 2020 में 423 ग्रुप फोर के पदों के लिए शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया,2817 पन्नो की है जांच रिपोर्ट, जिसमे देहरादून की 1038 पन्ने की रिपोर्ट, 1019 पन्ने की रिपोर्ट पिथौरागढ़ की, 760 पन्नो की रिपोर्ट यूएसनगर की,
भर्ती की चयन प्रक्रिया में आरक्षण का नहीं रखा गया ध्यान,वार्षिक परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को दिया गया लाभ,