Big News यहाँ ग्रामीणों के लिए हाथी बने मुसीबत झुण्ड में आकर तोड़ रहे मकान देखिये वीडियो
मध्यरात्रि में रामनगर के धापला गांव में हाथियों के झुंड ने एक बार फिर घरों में तोड़फोड़ कर डाली। गांव की बड़ी आबादी के लोग हाथियों को देख इधर उधर छिपकर जान बचाई।
हाथियों के झुंड ने गांव में जहां फसल को नुकसान पहुंचाया, वहीं कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए सामान इधर उधर फेंक दिया। एक ग्रामीण की बाइक को भी तोड़ डाला। ग्रामीण पीतांबर, नीरज किरोला, आनंद सिंह आदि के घरों में हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ कर डाली।
धापला प्रधान दयानंद आर्या द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी है। इससे पहले भी हाथी कई बार ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर चुके हैं। प्रधान दयानंद एवं ग्रामीणों ने गांव में चारों तरफ चार दिवारी बनाए जाने की मांग की है।