Big News यहाँ के जिलाधिकारी के नाम पर ठगी फर्जी ट्विटर एकांउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगे
हरिद्वार मेत्रक्या आम और क्या खास। अब साइबर ठग किसी को भी ठगने में पीछे नहीं हैं। हरिद्वार में साइबर ठगों ने अब अधिकारियो को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।
पहले एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा को ठगों ने अपना निशाना बनाया था अब जिला अधिकारी हरिद्वार के नाम से ठगी का प्रयास किया गया है। उनका फर्जी ट्विटर एकांउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगे तो अब जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय का फर्जी फेसबुक एंकांउट बनाकर
लोगों से पैसों की मांग की गई है। इन दोनों मामलों में एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा की ओर से रानीपुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। जबकि डीएम विनय शंकर पाण्डेय की ओर से उनके व्यैक्तिक सहायक सुदेश कुमार ने सिडकुल थाने में मुकद्मा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर सेल इस मामले की जांच में जुट गई है।