Big news–देहरादून उत्तराखंड में अब एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य और मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी — केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया

देहरादून उत्तराखंड में अब एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य और मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना की जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर साफ किया है कि एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज का कोई मापदंड निर्धारित नहीं है। मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मापदंड 400 बेड का अस्पताल और पर्याप्त भूखंड के साथ ही मरीजों का होना है।
आपको बता दें कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग आए दिन विधायकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा की जाती रही है, लेकिन सरकार के स्तर से जो जवाब आता है उसके बाद मेडिकल कॉलेज की मांग ठंडे बस्ते में चली जाती है। सरकार की ओर से कहा जाता है कि एक जिले में एक ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा सकती है। ऐसे में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद एक जिले में दूसरा मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।