Big News:-मुंबई शहर की हवा में सीवर जैसी बदबू:-जूही चावला

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

जूही चावला. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. बीते शनिवार को भी उन्होंने एक ट्वीट किया था. जिसमें मुंबई शहर में प्रदूषण को लेकर बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुंबई शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सांस लेते वक्त सीवर जैसी बदबू आती है.

 

 

 

 

जूही की इसी टिप्पणी का जवाब दिया है महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने. जूही ने अपने पोस्ट में लिखा था,’क्या किसी ने नोटिस किया है… मुंबई की हवा में एक अजीब सी बदबू है? पहले खाड़ी के पास ड्राइव करते हुए ऐसी बदबू आया करती थी, वर्ली और बांद्रा में गंदे पानी वाले इलाकों से ये बदबू आती थी. लेकिन अब पूरी साउथ मुंबई में ऐसी बदबू है. यहां एक अजीब सा रासायनिक प्रदूषण है . ऐसा लगता है जैसे हम दिन-रात किसी सीवर में रह रहे हैं.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जूही के इस ट्वीट पर किसी भी सिविल अथॉरिटी ने रिप्लाई नहीं किया. मगर कमेंट बॉक्स में कई लोग ऐसे हैं जो जूही की बात को सही बता रहे हैं. कितने लोग प्रदूषण के मामले में दिल्ली को मुंबई से आगे बता रहे हैं. मगर जूही के इस ट्वीट पर बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया.

 

 

 

 

 

 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर को देवेंद्र, विधायक दिलीप लांडे के आयोजित किए हुए छठ पूजा कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उनसे जूही के ट्वीट को लेकर बात की गई. जब उनसे इस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मशहूर हस्तियों को इस तरह के बयान देने से पहले दो बार सोचना चाहिए. देवेंद्र ने कहा,

 

 

 

 

 

 

”मुंबई एक महान शहर है. ये सच है कि शहर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. नगर निगम में भ्रष्टाचार के कारण लोगों को कुछ परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन अब सरकार बदल गई है. अब मुंबई बदलने जा रही है. इसलिए मुंबई के बारे में इस तरह से बात करना गलत है. मुंबई एक इंटरनेशनल शहर है, इसलिए मशहूर हस्तियों को इस तरह का बयान देने से पहले दो बार सोचना चाहिए.”

 

 

 

 

 

 

 

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब जूही चावला ने पर्यावरण को लेकर कोई बयान दिया हो. इससे पहले जूही ने 5जी नेटवर्क के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. उनका कहना था कि 5जी के कारण पर्यावरण और लोगों की सेहत को नुकसान होगा. लेकिन जूही की इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. बिना किसी रिसर्च के इस तरह का दावा करने के लिए उन्हें फटकार लगाई गई थी. कोर्ट ने उन पर जुर्माना भी लगाया था.

 

 

 

 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जूही चावला हाल ही में वेब सीरीज़ ‘हश-हश’ में दिखाई दी थीं. इसका रिव्यू आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *