Big News—मौसम के चलते पिंडारी ट्रैकिंग के लिए गए 108 पिंजीकृत ट्रैकर्स को जिलाप्रशासन ने रूटों के सही स्थानों पर रुकने के दिये आदेश
बागेश्वर ज़िले में विगत 72घण्टों से अधिक रूक रूकर बरसात का सिलसिला जारी है।बागेश्वर सम्पूर्ण जिले में तेज बरसात से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिला प्रशासन ने हालही में उत्तरकाशी ज़िले में आए हिमस्खलन की घटना से सबक लेते हुए कड़ा फैसला लिया। ज़िले के विभिन्न ट्रैकिंग स्पॉट पिंडारी ट्रैकिंग के लिए गए 108 पिंजीकृत ट्रैकर्स विभिन्न रूटों पर रुक गए हैं।
जिलाप्रशासन ने अब मौसम सही होने के बाद सभी ट्रैकर्स को अपने अपने गंतव्यस्थानों को रवाना किया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी जानकारी अनुसार ज़िले में अब तक कुल 159 ट्रैकर्स जनपद के विभिन्न स्थानों पर ट्रैकिंग पर गए थे।
जिनमें से 51 ट्रैकर्स सकुशल यात्रा कर वापस लौट चुके हैं। जबकि 108 ट्रैकर्स अलग-अलग ट्रेकिंग रूट में सुरक्षित स्थानों में रुक गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरो प्वाइंट में 15 ट्रैकर्स स्थित सन्यासी बाबा की कुटिया में रुके हुए हैं। कठलिया में 06 तथा खाती में 71 ट्रैकर्स रुके हैं। इसके अलावा जैंतोली में 16 ट्रैकर्स रुके हुए हैं। सभी ट्रैकर्स सुरक्षित हैं मौसम साफ़ खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया