बड़ा निर्णय ब्लॉक प्रमुखों को खंड विकास अधिकारी की एनसीआर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट लिखने का अधिकार
प्रदेश के ब्लाक प्रमुख संगठनों की मांग पर बड़ा निर्णय लेते हुए पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने ब्लॉक प्रमुखों को खंड विकास अधिकारी की एनसीआर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट लिखने का अधिकार दिए जाने की घोषणा की इसके
अलावा पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए दीनदयाल मिनी सचिवालय स्थापित किए जाएंगे पंचायतों की व्यवस्था दुरुस्त करने और जनप्रतिनिधियों को अधिकार संपन्न बनाने के लिए उच्च अधिकार प्राप्त समिति के का कमेटी का गठन किया जाएगा पंचायती राज मंत्री महाराज ने कहा
कि 16 फरवरी 2005 के शासनादेश के प्रावधान के तहत क्षेत्र प्रमुखों की ओर से खंड विकास अधिकारी की वार्षिक प्रविष्टि जिला विकास अधिकारी को भेजना जिसे जिला विकास अधिकारी यथावत प्रविष्टि में शामिल करेंगे
शासनादेश शासनादेश के वर्णित प्रावधानों को लागू किया जाएगा उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रत्येक क्षेत्र पंचायत प्रमुख को निजी सहायक के रूप में शासकीय कार्यों की निर्वहन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर मैया भी करवाया जाएगा