Big Bteking-भारत से नेपाल जा रहे कैसीनो खेलने वालो पर पुलिस की बड़ी कारवाही
नेपाल में कैसीनो खेलने जाने वालों पर पुलिस हुई सख्त। बनबसा पुलिस ने नेपाल जाने वालों का डाटा बनाना किया शुरू। कैनाल की जमीन पर अपनी गाड़ियां छोड़ नेपाल गए लोगो की सात गाडियां पुलिस ने की सीज। बिना उचित कारण के बार-बार नेपाल जाने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस।
चम्पावत जनपद के सीमांत क्षेत्र बनबसा से लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित कैनाल कॉलोनी मैदान खड़ी अज्ञात गाड़ियों की सूचना पर संज्ञान लेते हुए आज एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कैनाल ग्राउंड पर जाकर मौके का निरीक्षण कर कैनाल मैदान में मौजूद अवैध रूप से पार्क वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए क्रेन से सात गाड़ियों की खिंचवा कर लावारिस में सीज कर दिया है।
वही बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने मीडिया को बताया कि बनबसा पुलिस के द्वारा अनावश्यक रुप से नेपाल स्थित कैसीनो से भारत नेपाल आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का डाटा तैयार किया जा रहा है।
साथ ही चौकी शारदा बैराज बनबसा द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग कर अनावश्यक रूप से भारत नेपाल आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है। ज्ञात हो कि बीते कुछ समय से भारत से काफी संख्या में लोग नेपाल के महेंद्र नगर मैं बने कैसीनो मैं जुआ खेलने नेपाल जाते हैं।