Big Breking– अंकिता के हत्यारों के खिलाफ लगेगी गैंगस्‍टर –डीजीपी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

देहरादून :-पुलकित आर्या समेत तीन के विरुद्ध होगी गैंगस्‍टर की कार्रवाई

उत्‍तराखंड के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि अंकिता हत्‍याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपित रिसार्ट के स्‍वामी पुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भाष्‍कर और साहयक प्रबंधक अंकित गुप्‍ता के विरुद्ध गैंगस्‍टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलकित बेहद बेहद शातिर है।

 

 

 

 

अंकिता के दोस्त के बयान होंगे महत्वपूर्ण
अशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड ) ने कहा कि अंकिता के दोस्त पुष्प व पुलकित के मैनेजर के बीच फोन पर हुई बात व वाट्सएप चैट महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं।

 

 

 

 

जल्द ही पुष्प को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।उन्‍होंने कहा कि रिसार्ट में आग लगाकर साक्ष्य नष्ट करने वाली बात सही नहीं है। एएसपी शेखर सुयाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं।

 

 

 

 

इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी कमरे से साक्ष्य जुटा चुकी है।आरोपपत्र दाखिल करने में पुलिस जल्दबाजी नहीं करेगी। पूरे साक्ष्य एकत्र करने के बाद ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके। रविवार को एसआइटी मौके पर गई थी। टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

 

 

 

 

 

रिसार्ट में गलत गतिविधियों के संबंध में यदि कोई शिकायत मिलती है तो इसकी भी जांच करवाई जाएगी।रिसार्ट में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे
सीसीटीवी कैमरों से भी एसआइटी को कोई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद नहीं है।

 

 

 

 

वजह यह कि जिस स्थान से अंकिता को नहर में फेंका गया, उससे छह किलोमीटर पहले तो अंकिता और तीनों हत्यारोपित सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *