Big Breking:- ओहो उत्तराखंड में फिर बड़ गए बिजली के दाम इतने का पड़ेगा सरचार्ज
देहरादून ….उत्तराखंड में फिर महंगी हुई बिजली ऊर्जा निगम के बिजली बढ़ोतरी के प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग ने दी मंजूरी सरचार्ज के रूप में बिलों पर पड़ा पांच पैसे से 86 पैसे प्रति यूनिट का भार एक सितंबर से 31 मार्च तक के बिलों में होगी सरचार्ज के रूप में वसूली
बाजार से महंगी बिजली खरीद बताई गई वजह आम जनता के साथ उद्योग, कामर्शियल समेत अन्य वर्गों के बिजली बिलों में हुई बढ़ोतरी
उत्तराखंड में विद्युत उपभोक्ताओं को लगा झटका, राज्य में फिर महंगी हुई बिजलीबिजली उपभोक्ताओं पर बिल में सरचार्ज का भार बढ़ गया है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम के साढ़े 12 प्रतिशत सरचार्ज वृद्धि के प्रस्ताव को संशोधित कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। जिससे पांच पैसे से 86 पैसे प्रति किलोवाट तक की वृद्धि हो गई है।
उत्तराखंड में गर्मियों में बिजली संकट के दौरान राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी खरीद का हवाला देते हुए ऊर्जा निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत सरचार्ज बढ़ाने की मांग की थी।
हालांकि, आयोग ने निगम को वांछित राहत नहीं दी है।सरचार्ज में इस प्रकार की गई है वृद्धि
श्रेणी, वृद्धि
घरेलू उपभोक्ता
100 यूनिट तक, पांच पैसे प्रति किलोवाट आवर
101-200 यूनिट, 20 पैसे प्रति किलोवाट आवर
201-400 यूनिट, 30 पैसे प्रति किलोवाट आवर
400 यूनिट से अधिक, 45 पैसे प्रति किलोवाट आवर
अघरेलू उपभोक्ता
25 किलोवाट तक, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
सरकारी संस्थान, 79 पैसे प्रति किलोवाट आवर
एलटी इंडस्ट्री, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
एचटी इंडस्ट्री, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
मिश्रित लोड, 73 पैसे प्रति किलोवाट आवर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ का मिलेगा अतिरिक्त राजस्व