Big Breking सोमेश्वर के संगीत सम्राट मोहन उस्ताद का हुआ निधन विन्रम श्रधांजलि
सोमेश्वर के संगीत सम्राट मोहन उस्ताद का आज निधन हो गया है मोहन उस्ताद ने अपने 104 वर्ष की उम्र में करीब 50 से अधिक स्थानों पर रामलीला मंचन की नींव रखी
और सोमेश्वर बोरारो घाटी को दर्जनों कलाकार दिए सोमेश्वर क्षेत्र सहित द्वाराहाट सतरा ली खरे चनौदा रनमन बांसुरी सेरा बग्वालीपोखर चपाता ताकुला खीराकोट माला नाकोट चित्रेश्वर विजयपुर कई जगहों में भी रामलीला कर कई कलाकार बनाने में अपना योगदान दिया उनके निधन पर विभिन्न क्षेत्रों से रामलीला से जुड़े कलाकार वह सामाजिक संगठनों से जुड़े
अनेकों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की उनके पुत्र गोविंद उस्ताद वह उनके पौत्र हरीश उस्ताद आज भी कई स्थानों पर रामलीला का मंचन कर रहे हैं
उनके निधन पर मंत्री रेखा आर्य भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी कांग्रेश ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन भंडारी विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर खाती सांसद अजय टम्टा पूर्व ब्लाक प्रमुख दीपक बोरा मदन मोहन सनवाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर