Big Breking पिथौरागढ़ गंगोलीहाट ट्रिपल मडर करने वाले आरोपी ने की अब चौथी हत्या,अब की पत्नी की हत्या

ख़बर शेयर करें -

 

बिग ब्रेकिंग पिथौरागढ़
गंगोलीहाट ट्रिपल मडर करने वाले आरोपी ने की अब चौथी हत्या,

गंगोलीहाट के बुरसुम गांव की है घटना

आरोपी ने अपनी पत्नी चंद्रा देवी उम्र 40 की हत्या,

 

पुलिस ने चंद्रा देवी का शव पुराने घर में किया बरामद,

आरोपी संतोष राम ने शुक्रवार अपने ताई, भाभी, और विवाहित बहिन की गल्ला रेत कर की थी हत्या,

घटना से पूरे क्षेत्र में लोग सदमे में,

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला गांव में मौजूद,

एसओजी, पीएसी और पुलिस की टीमों ने गांव में डाला डेरा,

हत्याआरोपी को पकडने के लिए पुलिस ने चलाया सर्च अभियान,

 

यह भी पढ़ें 👉  सावधान:- उत्तराखंड तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों में करोगे मादक पदार्थों का सेवन तो पुलिस करेगी ये कार्यवाही

 

हत्याकांड में आया नया मोड़।
गंगोलीहाट के बुरसम गांव में तिहरा नहीं, चौहरा हुआ हत्याकांड।
हत्यारोपी ने ताई, भाभी, बहन सहित, अपनी पत्नी की भी की हत्या।
तीन लाशों के बाद घर से कुछ दूर, पुराने घर में मिली पत्नी चंद्रकला की लाश।
तीन हत्या कर पत्नी सहित फरार हुआ था संतोष राम।
ग्रामप्रधान की सूचना पर, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की टीम, देर रात फिर पहुंची बुरसम गांव।
सभी हत्याओं की वजह, घरेलू कलह बताई जा रही है।
हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रतिया नदी के संगम पर श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का किया शुभारम्भ

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments