ख़बर शेयर करें -

 

 

 

खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रॉड का है जंहा यूनियन बैंक के सामने एक लकड़ी के कारखाने में आज सुबह अचानक आग लग गई

 

 

 

 

 

जिससे आस पास भगदड़ मच गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग की चपेट में आकर एक कार ब दो बाइकों समेत आस पास फलो के ठेले भी जल कर राख हो गई गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई वंही दमकल विभाग ने मौके पर पहुँचकर

 

 

 

 

आग पर काबू पाया आग बुझाने में दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़िया लगी कारखाने के मालिक मोहम्मद यासीन की माने तो हम सोए हुए थे पुलिस ने आकर उठाया कि आग लग गई है जिसमे कारखाने की कई मशीन ओर बाइक ओर कार जलकर राख हो गई कारखाने मालिक की माने तो करोड़ो रुपए का नुकशान आग से हुआ है

 

 

 

 

वंही दमकल विभाग अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 3.50 पर आग लगने की सूचना मिली थी दमकल विभाग मौके पर पहुँचा लेकिन आग विकराल थी उसको देखते हुए काशीपुर बाजपुर ओर नैनी पेपर मिल से गाड़िया मंगाई गई ओर सुबह 7 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई वंही आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है वंही कारखाना मालिक द्वारा बताया जा रहा है कि लगभग 1 करोड़ का नुकशान हुआ है जिसमे जांच कर आकलन लगाया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *