# #Big Breking उत्तराखंड में पहली बार 20800 छात्र-छात्राओं को मिलेगा ये मौका
प्रदेश सरकार के फैसले से इस बार पहली बार ऐसा होगा जब उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में फेल 20800 छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिलेगा.
हाईस्कूल में 12800 छात्र-छात्राएं दो और इंटरमीडिएट में 8000 छात्र-छात्राएं एक विषय में फेल हैं. इन छात्रों के साथ ही परीक्षा में पास हुए ढाई लाख उन छात्रों के सामने अंक सुधार का अवसर हैँ.अंक सुधार परीक्षा कें लिए 20 जून सें 5 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता हैँ.
अंक सुधार परीक्षा कें लिए निर्धारित शुल्क विद्यालय में ही नकद जमा किया जाएगा और सम्बंधित प्रधानाचार्य कें माध्यम सें ही ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा.साथ ही क़ोई भी ऑफ़ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.