Big Breking- घूसखोरी में यहाँ जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही पटवारी को किया निलम्बित
पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने लैंसडाउन क्षेत्र की पटवारी वंदना टम्टा पर बड़ी कार्यवाई करते हुए लैंसडाउन पटवारी को वायरल आडियो मामले में निलंबित कर दिया है
जबकि इसी प्रकरण पर कानून गौ रमेश रावत का ताबदला धुमाकोट तहसील कर दिया गया है दरअसल लैंसडाउन पटवारी वंदना टम्टा द्वारा लैंसडाउन के स्थानीय व्यापारी से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में 3000 रुपये फोन कॉल कर मांगे गए थे
लैंसडाउन पटवारी और स्थानीय व्यापारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही इस गम्भीर प्रकरण का संज्ञान जिलाधिकारी ने आशीष चौहान ने तत्काल ही लिया और लैंसडाउन एसडीएम से प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी गई थी
वहीँ अब एसडीएम की जांच रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी ने लैंसडाउन पटवारी वंदना टम्टा को निलंबित कर दिया है जबकि क़ानूनगौ का तबादला भी किया है पटवारी वंदना टम्टा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तमाल भी वायरल आडियो में किया गया था।