Big Breking भारी बर्फबारी में केदारनाथ घाटी में ग्लेशियर की चपेट में फंसे 4 लोग

0
ख़बर शेयर करें -

SDRF टीम को सूचित किया गया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना पर SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

रेस्क्यू करने के उपरांत व्यक्तियों द्वारा बताया गया की वह यहां पोर्टर का कार्य करते है व आज चारो लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे की अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया और वे वही पर फंस गये।#SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर चारों  व्यक्तियों को समय रहते बचा लिया गया।*व्यक्तियों का नाम* 1. चंदा बहादुर2. शेर बहादुर 3. हरक बहादुर थापा 4. राम बहादुरसभी निवासी :- ग्राम – कोतमा मछर, जिला – सुरकेत
आँचल करनाली नेपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *