Big Breking–राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के किच्छा आवास और फ्लोर मिल में आयकर विभाग की छापेमारी
राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के किच्छा आवास और फ्लोर मिल में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई है
आयकर विभाग की टीम सुबह लगभग 8:00 बजे उनके आवास और फ्लोर मिल में पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही हैं। हालाकी छापेमारी अभियान में लोकल फोर्स को इंवॉल्व नहीं किया गया है जानकारी के मुताबिक टीम आज सुबह यादव फूड्स के नाम से संचालित फेक्ट्री और आवास विकास स्थित घर पर आयकर की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया।
तब से लेकर टीम लगातार जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक टीम आज सुबह पांच वाहनों से फेक्ट्री और आवास में पहुंची है। हालाकी अभी कोई भी कुछ भी बोलने से बच रहा है। सूचना पर व्यापार मंडल के लोग भी मंत्री के आवास पर पहुंचे थे
लेकिन उन्हें अंदर आवास में घुसने नही दिया। बाद में वह भी लौट गए। हालाकी टीम अभी भी आवास में डटी हुई है। गौरतलब है की राजस्थान के गहलौत सरकार में उच्च शिक्षा और गृह राज्यमंत्री और कोटपुतली से विधायक राजेंद्र यादव का किच्छा में यादव फूड्स नाम से फेक्ट्री और आवास है। फेक्ट्री का संचालन उनके भाई विजयपाल यादव द्वारा किया जाता है।