Big Breking-यहाँ इनामी बदमाश को पुलिस को मारनी पड़ी गोली
हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। नहर पटरी इलाके में क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश के पांव में लगी गोली।
शिवालिक नगर में पुलिस कर्मी प्रीतपाल की गुलेल से आंख फोड़ने का है आरोपी घायल बदमाश। 50 हजार का इनामी देशराज घटना के बाद से चल रहा था फरार, गिरफ्तार।
रानीपुर और बहादराबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से किया गिरफ्तार। घायल को उपचार के लिए ले जाया गया जिला चिकित्सालय।